बड़ी खबर : बिहार में 30 नए मरीज़ के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 300 पार

डेस्क : बिहार में कोरोना की मार जारी है, बिहार में आज कोरोना ने जम के कहर मचाया है। आज 30 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिसमे की 22 मुंगेर 5 मधुबनी और 3 लखीसराय का है। मुंगेर जमालपुर से 90 मरीज़ अभी तक मिल चुके हैं और ये बिहार का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है।

उचित विभाग ट्रेसिंग कर के इनके संपर्क में आये लीगों को क्वारंटाइन करने के काम मे लग गयी है। मामले की जानकारी बिहार चिकित्सा के प्रमुख सचिव श्री संजय कुमार ने दी । इसी के साथ बिहार में कोरोना के कुल मरीज़ की संख्या 307 पहुंच गई है।

वही देश में कोरोना तेज़ गति से फैलता जा रहा है। सोमवार दोपहर तक देश में संक्रमितों की संख्या 28000 के लगभग पहुंच गयी है। देश में कोरोना संक्रमण से मृतकों का आंकड़ा 880 जा पहुंचा है। हालांकि राहत भरी खबर ये है कि लगभग 6573 मरीज़ अब पूरी तरह से ठीक हो कर अपने घर जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में देश भर मे कुल 1600 नए मामले आये हैं। मुम्बई, इंदौर, पुणे, अहमदाबाद, जयपुर और दिल्ली देश में कोरोना का रेड जोन बना हुआ है जहां हर 24 घण्टे में 1000 से ज्यादा केस दर्ज किए जा रहे हैं।टेस्टिंग की बात करे तो अभी तक पूरे भारत मे अब लगभग 6,65,819 नमूने टेस्ट किये जा चुके हैं !