“देश मांगे नीतीश कुमार” का कैलेंडर जारी- 2024 में दिल्ली की गद्दी पर बैठेंगे नीतीश, जानें – पूरा प्लान..

डेस्क : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में नीतीश कुमार दिल्ली की गद्दी पर बैठेंगे. इसके लिए JDU ने एजेंडा भी फिक्स कर लिया है. नीतीश कुमार अब बिहार के बाद सीधे देश की राजनीति में प्रवेश करेंगे. रविवार को पटना में JDU की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कैलेंडर भी जारी किया गया है. जिस पर यह लिखा है ‘देश मांगे नीतीश’.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के बाद अब आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में दिल्ली की गद्दी पर बैठने की तैयारी में हैं वही JDU की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में इसे लेकर अब एजेंडा भी सेट हो गया है 2022 के अंत मे नये साल कि शुरुवात 2023 में एक नया कैलेण्डर जारी करके अपने सियाशी मंशा को जगजाहिर भी कर दिया हैं। रविवार को हुई पटना में JDU की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भी देश मांगे नीतीश कुमार की भी खूब चर्चे हुए थे, असल में झारखंड के नेताओं ने एक पोस्टर जारी किया जिसपे देश मांगे नीतीश लिखा था इसके बाद विपक्ष में हलचल सी मच गई।

इस बैठक में नीतीश कुमार की तारीफ की गई और कहा गया है कि नीतीश कुमार को सुशासन बाबू के नाम से जाना जाता है और जिस तरीके से बिहार में उन्होंने और सुशासन का जो है राज राज चलाया और काफी अरसे से बिहार की सरकार चला रहे हैं बिहार में लगातार जो है उनकी सरकार बनी हुई है पार्टी किसी भी क्यों मुख्यमंत्री वह बने रहते हैं

और इसके बाद जो है वह दिल्ली की तरफ अपना रुख कर रहे हैं दिल्ली की जो गद्दी है उस पर अब बिहार के सुशासन बाबू का जल्द ही कबजा होगा ऐसे जेडीयू के नेता लगातार अपनी बात को उठा रहे हैं और बहुत ही मजबूती से उठा रहा है नीतीश कुमार के खेत में में में अब केंद्र की राजनीति केंद्र की राजनीति का एजेंडा सेट किया जा रहा है उन्हें विपक्ष का मुख्य चेहरा बनाने का प्रयास जनता दल यूनाइटेड के द्वारा किया जा रहा है