बिहार के लाल Ishaan Kishan ने जड़ा दोहरा शतक – पिता के छलके आंसू, कहा – सपना पूरा हो गया..

डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ ओपनर ईशान किशन ने बंग्लादेश में चल रही वनडे सीरीज के आखिरी मैच में सबके तेज दोहरा शतक लगाकर सनसनी मचा दी, बिहार का ये लाल जो अब तक टीम इंडिया में अंदर बाहर होता रहा है जिसकी जगह अभी इस मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा के न खेलने के कारण हुई है आज उनकी इस धाकड़ पारी ने अगले साल भारत मे होने वाले 50-50 ओवर के वर्ल्ड कप के लिए चयनकर्ताओं की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 8 विकेट पर 409 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए हैं।

पटना में मनाया जा रहा जश्न : ईशान किशन की इस धाकड़ पारी के बाद से पटना में जश्न का माहौल बन गया है, पटना में उनके माता पिता ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ईशान किशन की इस बेहतरीन पारी को सेलिब्रेट कर रहा हैं

सबसे तेज दोहरा शतक : वनडे क्रिकेट के इतिहास का पहला दोहरा शतक क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने लगाया था, अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 147 गेंदे खेली थी, इसके बाद वीरेंद्र सहवाग,रोहित शर्मा, क्रिस गेल,मार्टिन गप्टिल ने भी वनडे क्रिकेट में दोहरे शतक जमाए है लेकिन ईशान किशन ने आज के मैच में सिर्फ 126 गेंदे खेलकर दोहरा शतक जमाया है जो कि अब तक का सबसे तेज दोहरा शतक है इसके पहले ये रिकार्ड क्रिस गेल के नाम था जिन्होंने 138 गेंदों में दोहरा शतक जमाया था।