Bihar tourism

Bihar tourism: अब बिहार में भी बनारस जैसी भव्य गंगा महाआरती, बख्तियारपुर के सीढ़ी घाट पर दिखेगी भव्यता

Bihar tourism: बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. बिहार के धार्मिक पर्यटन को नई पहचान देने की दिशा में कवायद शुरु कर दी गई है. बिहार के बख्तियारपुर में बनारस और पटना के एनआईटी घाट की तर्ज पर अब बख्तियारपुर के सीढ़ी घाट पर भी गंगा महाआरती का आयोजन किया जाएगा.

Bihar tourism: मिलेगा पर्यटन का बढ़ावा

बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने निर्णय लिया है कि प्रत्येक बुधवार को यहां भव्य गंगा महाआरती होगी. इस महाआरती का लाइव टेलिकास्ट भी कराया जाएगा. अब बिहार के लोगों को भव्य गंगा आरती देखने बनारस जाना जरुरी नहीं होगा. हर बुधवार बख्तियारपुर के सीढ़ी घाट पर वही दिव्यता, मंत्रोच्चार और अलौकिक अनुभव देखने को मिलेगा.

घाट पर रोशनी, फूल और पारंपरिक सजावट के साथ माहौल को आध्यात्मिक रंग दिया जाएगा. उच्च गुणवत्ता वाले साउंड सिस्टम लगाए जाएगें ताकि मंत्रोच्चार और आरती की ध्वनि दूर तक स्पष्ट रुप से पहुंचे. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम का यह निर्णय बख्तियारपुर को धार्मिक पर्यटन के प्रमुख केंद्र के रुप में विकसित करना भी है. पर्यटन निगम ने सीढ़ी घाट को विशेष रुप से सजाने की तैयारी भी शुरु कर दी है.

Bihar tourism: घर बैठे देख सकेंगे गंगा आरती

इस आयोजन की सबसे खास बात यह भी है कि जो श्रद्धालु घाट तक नहीं पहुंच पाएगें वो भी गंगा महाआरती का लाइव टेलीकास्ट देख सकेंगे. पर्यटन निगम के अनुसार इससे ना केवल श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी बल्कि इससे बख्तियारपुर की पहचान राज्य और देशभर में बनेगी. डिजिटल माध्यम से आरती के प्रसारण की व्यवस्था को लेकर निगम पूरी गंभीरता से काम कर रहा है.

Bihar tourism:एजेंसी को दिया जाएगा काम

इस आयोजन की पूरी जिम्मेदारी चयनित एजेंसी को दी जाएगी. गंगा महाआरती के सफल संचालन के लिए अनुभवी मुख्य पुरोहित के साथ चार सहायक पुरोहित तैनात रहेंगे. इनके सहयोग के लिए पांच हेल्पर्स की टीम भी मौजूद रहेगी. पूजन सामग्री, प्रसाद वितरण और श्रद्धालुओं के बैठने के लिए दरी और चौकी की समुचित व्यवस्था की जिम्मेदारी चयनित एजेंसी को दी जाएगी. एजेंसी का चयन निविदा प्रक्रिया के तहत किया जाएगा और चयनित एजेंसी को एक वर्ष की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

ये भी पढ़ें: Patna junction: आचार्य किशोर कुणाल के नाम पर होगा पटना जंक्शन का अंडरग्राउंड सब-वे, सम्राट चौधरी करेंगे पहल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now