Bihar : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य की पहली कैबिनेट बैठक हुई. इस बैठक में कई बड़े फैसलों पर मुहर लगी. इस बैठक में 19 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. सरकार ने तीन नए विभागों के गठन को भी मंजूरी दी है. इसके साथ ही कई विभागों और निदेशालयों के नाम बदले गए हैं.
सीएम नीतीश ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में भी बढ़ोतरी की गई. नीतीश सरकार की इस कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णय मुख्य रुप से रोजगार, शिक्षा,औद्योगिक विकास, प्रशासनिक सुधार और कर्मचारी कल्याण के लिए विकास के नए रास्ते खोलेंगे.
3 नए विभाग का गठन
नीतीश सरकार ने अपने लक्ष्य को गति देने के लिए कैबिनेट के फैसले लिए. अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार को गति करने देने के लिए 3 नए विभाग बनाए गए हैं. उन तीन नए विभागों में युवा, रोजगार और कौशल विकास विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और सिविल विमानन विभाग शामिल है.
- -युवा, रोजगार और कौशल विकास विभाग : युवाओं को स्किल डेवलपमेंट, ट्रेनिंग और रोजगार उपलब्ध कराने पर फोकस किया जाएगा.
- -उच्च शिक्षा विभाग : शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले उच्च शिक्षा से जुड़े सभी कार्य इस विभाग के अंतर्गत आएगें
- उच्च एवं तकनीकी शिक्षा में गुणात्मक सुधार, रिसर्च व नवाचार को बढ़ावा
- -सिविल विमानन विभाग : राज्य में नए हवाए अड्डे का निर्माण, उड़ान योजना एवं एयर कनेक्टिविटी को गति मिलेगी
- औद्योगिक विकास और निर्यात को बढ़ावा
इन निदेशालयो के बदले नाम
पुराना नाम नया नाम
- पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग डेयरी- मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग
- श्रम संसाधन विभाग – श्रम संसाधन एवं प्रवासी श्रमिक कल्याण विभाग
- कला, संस्कृति एवं युवा विभाग- कला एवं संस्कृति विभाग
- तकनीकी विकास निदेशालय- सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्दम (MSME) निदेशालय
- इसके अलावा खनन कार्यों की निगरानी और अवैध खनन नियंत्रण को मजबूत करने के लिए खान एवं भू- तत्व निदेशालय का बड़ा पुनर्गठन हुआ है.
नए पदों का होगा सृजन
निदेशालयों का नाम बदलने के अलावा 2 और नए निदेशालय भी बनाए गए हैं. इन निदेशालयों में खान और अन्वेषण निदेशालय शामिल है. खान निदेशालय के अंतर्गत दो उप निदेशालय, खनन उप-निदेशालय और सुरक्षा उप-निदेशालय बनाए गए हैं. इन इकाइयों में नए पदों का सृजन होगा ताकि खनन पट्टों की सुरक्षा और अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई को प्रभावी ढ़ग से किया जा सके. इसके अलावा 14 नए पदों के सृजन को अनुमति मिलेगी.
सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा
सूबे की नीतीश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है. इनका डीए 5 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है. बढ़ी हुई नई दरें 1 जुलाई 2025 से लागू होंगी. 5th pay commission वालों को अब 257 प्रतिशत डीए और 6th pay commission वालों को 474 प्रतिशत डीए मिलेगा.
सरकार की केंद्र में हैं युवा : नीतीश सरकार की कैबिनेट बैठक में NSE के National stock exchange के student Skill Development Programme को हरी झंड़ी दे दी है. इसके द्वारा युवाओं को वित्तीय और तकनीकी कौशल से लैस किया जाएगा.
इनके अलावा कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए
- -ऑपरेशन सिंदूर में शहीद BSF सब इंस्पेक्टकर मोहम्मज इम्तियाज के पुत्र को सरकारी नौकरी दी जाएगी
- -नागरिक सुरक्षा नियमावली और कार्यपालिक संशोधन नियमावली 2025 को स्वीकृति
- -भिक्षावृति निवारण नियमावली 1954 में संशोधन
- -बिहार इलेक्ट्रॉनित आदेशिका नियमावली को मंजूरी
- -बिहार रिमोट सेंसिंग एप्लिकेशन सेंटर की भू-स्थानिक सेवाओं के उपयोग हेतु नीति 2025 को मंजूरी
ये भी पढ़ें : Indigo की उड़ान पर लगेगा ब्रेक! कम की जाएगी उड़ानों की संख्या; सरकार का सख्त एक्शन…

