Bihar Health Department Recruitment News : बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं अभ्यर्थियों के लिए एक खुशखबरी आई है. बता दे की विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नीतीश सरकार बंपर वैकेंसी निकलने जा रही है. खासकर, महिलाओं के लिए तो बल्ले बल्ले है. जी हां..बिहार में जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में नर्स की पदों पर भर्ती होने वाली है.
बताया जा रहा है की बिहार के लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को और सुधारने के लिए नीतीश सरकार जल्द ही 21,000 हजार से अधिक नर्स-ANM की बहाली प्रक्रिया शुरू करेगी. बता दे की बिहार स्वास्थ्य विभाग की नर्सिग सेवा नियमावली को जल्द ही कैबिनेट की मंजूरी मिलने की उम्मीद है.
इधर, कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही नियुक्ति का रास्ता साफ हो जाएगा. स्वास्थ्य विभाग 15 दिन में नर्स-ANM नियुक्ति के लिए रोस्टर क्लियरेंस देगा. जानकारी के अनुसार, रिक्ति संबंधी अधियाचना दिसंबर तक राज्य तकनीकी सेवा आयोग को भेज दी जाएगी. परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. विभाग नर्स के 6298 एवं ANM के 15089 रिक्तियों की अधिसूचना भेजने की तैयारी कर रहा है.