bihar bhumi

Bihar bhumi: जमीन से जुड़ी समस्याओं अब होगी 1 कॉल में सॉल्व, राजस्व विभाग ने जारी किया टोल फ्री नंबर

Bihar bhumi: बिहार में जमीन से जुड़ी समस्याओं के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में लगातार कई कदम उठाएं जा रहे हैं. विभाग के मंत्री और राज्य के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा इन दिनों फुल एक्शन मोड में है. जमीन से जुड़े मामले के निपटारे के लिए हर तरह के पहल किए जा रहे हैं. हर तरह की समस्याओं के समाधान के लिए ज्यादा से ज्यादा कदम उठाए जाने के बीच अब इस विभाग ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है.

Bihar bhumi: टोल फ्री नंबर जारी

जमीन से जुड़ी समस्याओं से निपटारे के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया गया है जिसमें लिखा है कि भूमि से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान पाने के लिए विभाग के टोल फ्री नंबर  1800-345-6215 पर कॉल करें या जन शिकायत पोर्टल http://biharbhumiplus.bihar.gov.in/pg/ पर अपनी शिकायत दर्ज करें. जमीन मामले से जुड़ी शिकायतों के लिए विभाग ने ये एक नई तरह की पहल की है.

Bihar bhumi: ऑनलाइन शिकायत को प्राथमिकता

जमीन से जुड़ी समस्याओं के लिए अब राजस्व विभाग ने पूरी कमर कस ली है. विभाग की तरफ से एक चिट्ठी निकाली गई है जिसमें लिखा है कि अब ऑनलाइन शिकायतों को पूरी प्राथमिकता दी जाएगी. 1 जनवरी 2026 से ये लागू होगा. अगर किसी भी राजस्व कोर्ट में ऑनलाइन दस्तावेजों को मानने से इनकार किया जाता है तो उसे विभाग द्वारा जारी ये पत्र दिखाया जा सकता है.

Bihar bhumi: लगातार एक्शन में है विभाग

बिहार में नई सरकार के गठन के बाद राजस्व विभाग में कई बदलाव किए गए हैं. इसके अलावा इससे जुड़े अधिकारी और खुद मंत्री फुल एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. दाखिल-खारिज, नए आवेदन, जमीन से जुड़ी समस्या के निपटारे समेत कई ऐसे कार्य हैं जिनमें काफी तेजी आई है. लगातार मंत्री जनता की परेशानियों को सुन कर अधिकारियों को हरकाते हुए नजर आते हैं.

बीते दिन मंत्री विजय सिंहा ने स्पष्ट लहजे में कहा था कि अगर कोई गलत करेगा तो उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. कोई भी लापरवाही या गलत काम अब इस विभाग में नहीं चलेगा.

ये भी पढ़ें: Land Division Rules : अब घर बैठे चुटकियों में हो जाएगा जमीन का बंटवारा! खबर पढ़कर खुश हो जाएंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now