Friday, July 26, 2024
Bihar

कुर्सी से हटा Tejashwi Yadav नाम का पर्ची, नीतीश के बगल में बैठ गए अशोक चौधरी, देखें- Video..

Bihar Politics : बिहार की राजनीति में पिछले कई दिनों से घमासान मचा हुआ है। सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या नीतीश कुमार फिर पलटी मारेंगे? दरअसल, बिहार की राजनीति को देखकर यह तय लग रहा है कि सरकार पलट जाएगी।

गणतंत्र दिवस पर राजभवन में आयोजित हाई टी पार्टी के दौरान जेडीयू और राजद के बीच दूरियां देखने को मिलीं। यहां इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नजर नहीं आए। इतना ही नहीं उनके नाम की पर्ची भी निकाली गई है। तेजस्वी यादव के नाम वाली कुर्सी पर अशोक चौधरी बैठे हैं। ऐसा पहली बार देखने को मिला।

इस हाई टी पार्टी में राजद की ओर से सिर्फ नये शिक्षा मंत्री आलोक मेहता शामिल हुए लेकिन उन्होंने कोई बयान नहीं दिया। हाई टी पार्टी के बीच में ही वह वहां से चले गये। राजद नेता और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का वहां नहीं जाना इस बात का साफ संकेत माना जा रहा है कि अब जदयू और राजद के बीच दूरियां काफी बढ़ गई हैं। इस बीच राजद ने विधायकों की बैठक बुलाई है। 27 जनवरी को राजद विधायकों की बैठक होगी।

वहीं, बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि राजनीति में कोई भी दरवाजा स्थायी रूप से बंद नहीं होता है। समय आने पर सारी जानकारी मिल जायेगी। क्या स्थिति बनती है, बीजेपी क्या फैसला लेती है? दरवाज़ा आवश्यकतानुसार खुलता और बंद होता रहता है। हमें थोड़ा इंतजार करना चाहिए।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।