Alert Cold in Bihar : बिहार का मौसम लगातार अपना रूप बदल रहा है. कभी धूप तो कभी कोहरा..एक बार फिर से बिहार लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली है. दरअसल, पटना मौसम विभाग के अनुमान ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. लोगों से सावधान रहने के लिए कहा गया है….
बता दे की उत्तर पाकिस्तान के आसपास व उत्तर पूर्व राज्य के निकट पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में स्थापित हो गया है. इस वजह से पूरा बिहार कोहरे में लिपटा रहेगा. कहीं-कहीं तो घने कोहरा का प्रभाव रहेगा. इधर, न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान में गिरावट जारी है…
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि बिहार के तराई वाले क्षेत्र के 17 जिलों में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में घना कोहरे होने का कारण पछुआ हवा के प्रवाह में कमी बताई गई है. राजधनी पटना सहित 9 जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई…
इन जिलों में घना कोहरा रहेगा
- बेगूसराय
- पटना
- भोजपुर
- गया
- गोपालगंज
- दरभंगा
- कटिहार
- खगड़िया
- पूर्णिया
- बक्सर
- सारण
- समस्तीपुर
- किशनगंज
पटना मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बने होने के कारण ठंड व कोहरे का प्रभाव बना रहेगा. कुछ इसी प्रकार की स्थिति पूरे जनवरी माह बने रहने की संभावना है. बीते मंगलवार को अधिसंख्य भाग कोहरे की चपेट में रहे. तराई वाले इलाकों में अत्यंत घने कोहरे के कारण दृश्यता शून्य रही….