Moinul Haque Stadium : बिहार की राजधानी पटना में जल्द ही दर्शकों को क्रिकेट स्टेडियम में लाइव क्रिकेट मैच देखने का मौका मिलेगा। दरअसल, बिहार सरकार ने पटना में स्थित “मोइनुल हक स्टेडियम” को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) को सौंप दिया गया है। बताया जाता है कि इस स्टेडियम को 30 सालों के लिए BCCI को लीज पर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, बीते बुधवार को खेल विभाग और BCCI से संबद्ध बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के बीच करार हुआ। MoU पर BCA के अध्यक्ष और खेल निदेशक ने हस्ताक्षर किए। इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि क्रिकेट स्टेडियम परिसर में शानदार फाइव स्टार होटल का भी निर्माण किया जाएगा।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि लंबे समय से कोशिश चल रही थी कि “मोइनुल हक स्टेडिमय” का निर्माण नए सिरे से हो। यहां फिर से अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच आयोजित हो सकेंगे। बिहार के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। इस स्टेडियम में करीब 40 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता विकसित की जाएगी। इसके निर्माण पर 700 करोड़ खर्च होंगे।