Bihar Sonepur Fair

सोनपुर मेले में पहुंचा 2 करोड़ का भैंसा, पीती है महंगी बीयर, जानें- खासियत..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Bihar Sonepur Fair : विश्व प्रसिद्ध पशु मेला हर साल बिहार के वैशाली जिले के हरिहर क्षेत्र, सोनपुर में लगता है. इस मेले में अलग-अलग नस्ल की पशु देखने को मिलती है. लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश के 1 भैंसा सुर्खियों में है. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक भैंसा की कीमत 2 करोड़ 5 लाख रुपए है.

बता दे की सोनपुर मेले में उप्र के वाराणसी से एक पशु व्यापारी यह भैंसा लेकर मेले में पहुंचा है. मेले में जिस किसी को भी भैंसा की कीमत की जानकारी मिल रही है, वो उसे देखने के लिए पहुंच रहा है. पशु व्यापारी ने बताया कि भैंसा का वजन 10 क्विंटल है और ऊंचाई साढ़े पांच फीट और 12 फिट लंबाई है.

पशु व्यापारी ने बताया कि यह भैंसा मुर्रा नश्ल का है, इसके सीमन से पैदा होने वाला बच्चा खूबसूरत और दूध काफी देता है. व्यापारी ने बताया कि 3 साल का है और 2 दांत का है. व्यापारी ने बताया कि यह भैसा सुबह-शाम को 1-1 बियर पीता है.

भैंसे की इतनी है खुराक

  • 10Kg सेब सुबह शाम
  • 10Kg दूध सुबह शाम
  • सवा किलो चना
  • 2 किलो जई का दलिया
  • 15 दिन पर 250 ग्राम घी पीता है.

पशु व्यापारी ने बताया कि इसको घर ले जाकर बीयर पिलाएंगे. तब इसके चेहरे पर चमक और रौनक फिर से लौट आएगी. बिहार में शराबबंदी होने के कारण इस भैंसे को पीने के लिए बीयर नहीं मिलने के कारण इसका चेहरा से चमक और रौनक नहीं है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now