अच्छी खबर: बिहार के इस जिले में 2022 तक खुलेंगे 9 CNG स्टेशन, नहीं होगी गैस की किल्लत..

न्यूज डेस्क: बिहार में CNG ऑटो व कार मालिकों की दिक्कतें जल्द दूर होंगी। कुछ दिनों बाद ही पेट्रोल पंप की तरह CNG स्टेशन भी शहर में दिखेंगे। विभिन्न इलाकों में चार से पांच किलोमीटर के दायरे में एक स्टेशन होगा। इससे लोगों को स्टेशनों पर लगने वाली लंबी कतारों से भी मुक्ति मिलेगी। पटना शहर, बाइपास सहित नेशनल हाईवे के विभिन्न सड़कों पर स्थित सभी CNG स्टेशन 24 घंटे खुले रहेंगे।

खबर के अनुसार मार्च 2022 तक पटना जिले में नौ नये सीएनजी स्टेशन खुल जायेंगे। अभी के लिए पटना में 10 सीएनजी (CNG) स्टेशन हैं। नौबतपुर, राजेंद्र नगर, बिहटा, पटना सिटी, दीदारगंज, दानापुर, बेली रोड, दीघा, गोला रोड, मसौढ़ी, सगुना मोड़ में एक-एक स्टेशन फिलहाल चल रहा है ।

पटना में अभी 10 सीएनजी स्टेशन हैं, जो की काम कर रहे है। गेल (नौबतपुर), ऑटो केयर (रुकनपुरा), सिटी फ्यूल (बायपास, टोल प्लाजा), सोनाली (ट्रांसपोर्ट नगर), रघुनाथ पेट्रोल (गोला रोड), राकेश नवनीत (सगुना मोड़), संजीव यातायात (दीघा), विवेक पेट्रोलियम (बिहटा), बिहार डीजल (कंकड़बाग) और सरदार एजेंसी (दीदारगंज) इन सभी जिलों में 1 CNG स्टेशन लगाया गया है ।

गेल के महाप्रबंधक के अनुसार कंपनी ने पटना जिले में मार्च 2022 तक शहर और प्रखंड स्तर तक 20 स्टेशन लगाने का लक्ष्य रखा है। जो की 24 घंटे खुले रहेंगे। इससे लोगों को स्टेशनों पर लगने वाली लंबी कतारों से छुटकारा मिलेगा ।