Patna में यहां बनेगा 13Km लंबा शानदार एलिवेटेड रोड, केंद्र से मिली मंजूरी, जानें- क्या होगा खास…

पटना (Patna) को एक और नई सौगात मिलने जा रही है, क्योंकि पटना में एलिवेटेड रोड (Elevated road) बनाने की सरकार ने मंजूरी दे दी है आपको बता दे कि यह रोड 13 किलोमीटर लंबा होगा, और इसे बनाने में 2000 करोड रुपए की लागत लगेगी, यह रोड पटना को तरक्की की ओर ले जाने का रास्ता बनने वाला है बिहार और पटना (Patna) में लगातार कई विकास हो रहे हैं जिससे यहां की जानता को लाभ मिलने वाला है।

कहां बन रही है एलिवेटेड रोड

पटना में एनएच न्यू बायपास (Patna NH New Bypass)पर अनीसाबाद से गुरुद्वारा मोड़ पर फोरलेन एलिवेटेड रोड (Elevated road)को बनाया जायेगा, ट्रैफिक की समस्या को ध्यान में रखते हुए इस रोड का निर्माण किया जा रहा है साथ ही जिस रोड पर इस एलिवेटेड रोड (Elevated road) का निर्माण होना है वहां लगभग लाख हो गाड़ियां गुजरती है जिसकी वजह से सफर तय करने में काफी अधिक समय लगता है लेकिन इस रोड के निर्माण के बाद सफर काफी आसान और जल्दी कट जाएगा।

बैठक में लिया गया फैसला

सोमवार को सड़क निर्माण मंत्री (Minister of Road Transport) नितिन नवीन (Nitin Naveen) ने सड़क परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की, इस बैठक में चर्चा हुई की बाईपास में वाहन चालकों को सफर में समस्या होती है क्योंकि वहां हजारों लाखों वाहन गुजरते हैं जिसकी वजह से सफर काफी लंबा हो जाता है और ट्रैफिक की समस्या भी काफी बढ़ रही है,

इस चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया कि अब बाईपास को एलिवेटेड रोड (Elevated road) में बदल जाएगा जो की 15 किलोमीटर लंबा होगा। एलिवेटेड कारिडोर (Elevated corridor) को पीएम पैकेज में शामिल किया जाएगा। साथ ही इस परियोजना के लिए पटना में स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में डीपीआर (DPR) भी तैयार किया जा रहा है, परियोजना में होने वाली किसी भी समस्या का समाधान इस डीपीआर (DPR) में किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now