बिहार में मिले 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 290 हुई

डेस्क : बिहार में कोरोना की मार जारी है। आज 13 नए मामलों की पुष्टि हुई है, इसी के साथ बिहार में कोरोना के कुल मरीज़ की संख्या 290 पहुंच गई है, जो 13 नए के आए हैं उसमें से 8 महिला जिनकी उम्र 15 16 16 17 18 24 35 40 साल है और 5 पुरुष है जिनकी उम्र 19 19 30 35 और 40 साल है सभी लोग मुंगेर के जमालपुर सदर बाजार के हैं।

इसके पहले बिहार में रविवार को देर रात तक कुल 26 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। रविवार को देर रात तक जारी चौथे कोरोना अपडेट में बिहार स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने 03 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई थी। इससे पहले उन्होंने तीन और कोरोना अपडेट जारी किया। इसमें जहानाबाद, रोहतास, अरवल, गोपालगंज और पूर्वी चंपारण में 23 मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है। रविवार को कुल 26 मरीजों के संक्रमित होने का पता चला। स्वास्थ्य सचिव ने कोरेाना अपडेट में बताया कि जमालपुर के सदर बाजार में मिले ये तीनों महिला मरीज हैं और इनकी उम्र 12, 13 और 17 वर्ष हैं