तब्लीगी जमात का नाम लेकर बीजेपी नेता सरकार की कमजोरी छुपा रहे हैं – कांग्रेस

पटना : मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के बिहार संगठन प्रभारी ब्रजेश पांडे और युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने संयुक्त बयान जारी करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पर जुवानी हमला बोल दिया है। उक्त प्रेस रिलीज में बिहार भजपा के प्रदेश अध्यक्ष के तब्लीगी जमात वाले बयान को हास्यास्पद बताया है। कॉंग्रेस के बिहार संगठन प्रभारी श्री पांडे ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल का कहना है कि जब तबलीगी जमात के विदेशी धर्म का प्रचार करने आते हैं और शुरुआत ही पर्यटन के नाम पर झूठ बोलकर करते हैं।

वहीं पूरे विश्व के पर्यटक दूसरे देश मे जाते हैं तो उससे वहां की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है। कांग्रेस नेता ने भाजपा अध्यक्ष के इस बयान को हास्यास्पद बताया और सवाल किया कि जब उनकी मोदी जी की सरकार केन्द्र मे है,तब इसके लिये क्या किया गया ? उन्होंने संजय जयसवाल से यह भी सवाल किया कि करोना की शुरुआत जब होने लगा और तबलीगी जमात के लोग केन्द्र सरकार के नाक तले बैठक कर रहे थे, तब केंद्र सरकार इस मामले पर क्या कर रही थी? जबकि इसकी सूचना सभी को थी।

श्री पांडे और ललन कुमार ने कहा कि इस बात की चर्चा हास्यास्पद है क्योंकि आज के परवेश मे इस बात को तूल देना अपनी खामियों पर पर्दा डालना है। अभी उनको केंद्र सरकार की कोरोना के तैयारी के बारे में बताना चाहिए था लेकिन ऐसा करने के बजाय तुच्छ राजनीतिक करने पर तुले हैं। आपको बता दें देश की ताजा हालात की बात करें तो कोरोना संकट के बीच देश में साम्प्रदायिक माहौल जैसे कई मामले तूल पकरे हैं। उसमें से एक मामला तब्लीगी जमात का भी है।