देशभर में फंसे लोगों के लिए सरकार चला सकती है स्पेशल ट्रेन, मुफ्त हो सकती यात्रा !

डेस्क : लॉक डाउन में जहां-जहां भी लोग फंसे हुए हैं उनको घर तक पहुंचाने की मांग अब तेजी से उठ रही है इस बात को लेकर राज्य सरकार पर ही नहीं बल्कि अब सांसदों पर भी दबाव बनना चालू हो गया है ऐसे में यह संभावना ढूंढी जा रही है कि किन तरीकों से उन लोगों को वापस अपने राज्य में बुलाया जाए जो दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं। इसका सबसे बड़ा जो माध्यम था वह था रेलवे पर फिलहाल के लिए वह अभी ठप पड़ा है, परंतु रेलवे के अधिकारी इस पर अभी विचार विमर्श कर ही रहे हैं कि वह किस तरीके से यात्रियों के लिए दोबारा से ट्रेनों को चालू करें।

सोमवार को यानी कि आज दोबारा से मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की एक और वर्चुअल मीटिंग रखी गई है। अगर सफर के लिए ट्रेनें चलती भी हैं तो यात्री ट्रेनों को बीच सफर के दौरान रोक नहीं सकेंगे और कुछ ही गिनी चुनी ट्रेनें चलेंगी। यह ट्रेन निश्चित गंतव्य से चालू होंगी और वहीं रुकेंगी जहां कि उनको स्वीकृति मिली है।

अब इन स्पेशल ट्रेनों में किस तरह के यात्री सफर करेंगे उसकी स्वीकृति राज्य सरकार की तरफ से मिलेगी। यात्रा के लिए अलग से जो शुल्क भी लिया जाता है वह भी नहीं लिया जाएगा, इसी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करा जाएगा चाहे वह ट्रेन के अंदर हो या रेलवे स्टेशन पर। अगर ऐसी ट्रेन चलती है तो नॉन एसी ट्रेनें भी चलेंगे साथ ही बीच वाले बर्थ पर कोई नहीं रहेगा यानी की बीच वाली बर्थ मौजूद ही नहीं होगी इन स्पेशल ट्रेनों में एक अलग से आइसोलेटेड कोच भी चलाया जाएगा इस आइसोलेटेड कोच में डॉक्टरों की टीम रहेगी परंतु फिलहाल रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक किसी भी तरह की ट्रेन को चलाने की योजना नहीं है।

बताया जा रहा है कि ट्रेनें तभी चलेंगे जब स्वास्थ्य मंत्रालय के तरफ से हरी झंडी मिलेगी अभी फिलहाल इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है अगर ट्रेनें चलाई जाएंगी तो सबसे पहले नोटिस दिया जाएगा यह देरी कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से हो रही है।