गाड़ियों के नंबर प्लेट पर जाति का नाम लिखना पड़ेगा भारी! अब DM-SP खुद लेंगे एक्शन!

डेस्क : बिहार में गाड़ियों की नंबर प्लेट पर मन मुताबिक कुछ भी लिखवाना फैशन सा बन गया है। इस पर अब बिहार परिवहन विभाग ने रोक लगा दी है। इसके अलावा अभी नंबर प्लेट लगाने और बिक्री करने वालों पर भी विभाग कार्रवाई करेगा। इस संबंध में परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल की ओर से राज्य के तमाम जिलों के डीएम एसएसपी व एसपी को निर्देश दे दिया गया है।

विभाग ने कहा कि दुकानों और फुटपाथों पर गाड़ियों के मूल रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह दूसरे रजिस्ट्रेशन नंबर की फर्जी नंबर प्लेट भी बनाई जा रही हैं। ऐसे वाहन नंबर प्लेट लगाने पर भी रोक लगनी चाहिए। फर्जी नंबर प्लेट होने के कारण दुर्घटना के समय वाहन के संबंध में जानकारी प्राप्त करने में कठिनाई होती है, जिससे अनुसंधान कार्य में भी देरी होती है।

नंबर प्लेट पर बॉस या किसी का नाम लिखना भी गैरकानूनी

गाड़ी की नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर को फैंसी तरीके से लिखना भी गैरकानूनी है। कई वाहन चालक अपने वाहनों के नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर में छेड़छाड़ कर बॉस, पापा, यादव आदि अंकित कर वाहन का परिचालन करते हैं। ऐसे नंबर प्लेट वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की जायेगी।

एचएसआरपी लगवाना अनिवार्य

केंद्रीय मोटर वाहन नियमों के तहत प्रत्येक वाहन मालिक को अपने वाहन पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाना अनिवार्य है। यदि बिना एचएसआरपी के वाहन संचालित किया जाता है तो इस स्तिथि में धारा 177 और धारा 179 के तहत कार्रवाई हो सकती है।