Bank Holiday : अगस्त में 8 दिन और बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले देख लें छुट्टी की लिस्ट….

Bank Holiday : इस बार अगस्त के महीने में बैंक कर्मियों की काफी सारी छुट्टियां आने से उनके मजे हो रहे हैं। लेकिन बैंक के ग्राहकों को इस वजह से काफी परेशानी हो रही है। अगस्त के महीने में पूरे 14 दिन की बैंकों की छुट्टियां हैं जिनमें से आधा महीना बीत चुका है।

अब अगस्त के महीने के 15 दिन बाकी बचे हैं जिसमें 8 दिन की छुट्टियां आने वाली है। ये छुट्टियां कई सारे त्योहारों के कारण है और राज्यवार त्यौहार के कारण अलग-अलग छुट्टियां हैं। जिनमें रक्षाबंधन और ओणम समेत कई सारे अन्य पर वह भी आने वाले हैं।

18 अगस्त से 31 अगस्त तक बैंक हॉलिडे

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) हर महीने की बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट अपनी वेबसाइट पर जारी करता है और इस महीने 18 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक बैंकों की 8 दिन की छुट्टियां आने वाली है। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने अगस्त के महीने की छुट्टियों की लिस्ट अपनी वेबसाइट पर महीने की शुरुआत होने से पहले ही जारी कर दी थी। इस महीने कुल 14 छुट्टियां थी। इनमे दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा राज्यों में आने वाले पर्व और त्यौहारों की छुट्टियां शामिल है।

पिछले दिनों में बैंकों की 6 छुट्टियां पूरी हो चुकी है जबकि आने वाले 15 दिनों में बैंक की 8 छुट्टियां आने वाली है। इसलिए अगर आपको बैंक में कोई जरूरी काम है तो पहले ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की हॉलिडे लिस्ट चेक करके घर से निकले।

कही फिर ऐसा ना हो कि आप घर से बैंक का नंबर रास्ता चेक करके जाएं और आगे जाने पर आपको बैंक के दरवाजे पर ताला लटका हुआ मिले। आप इस वेबसाइट पर जाकर हर महीने बैंक की छुट्टियों की लिस्ट चेक कर सकते है।

ऑनलाइन करें सभी बैंकिंग कामकाज

हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा हर रविवार के दिन भी बैंक की छुट्टी रहती है। इसके साथ ही अन्य राज्यों में आने वाले पर्व और त्योहारों के हिसाब से भी वहां बैंकों की छुट्टियां रखी जाती हैं। इसलिए अगर आपको बैंक से जुड़ा हुआ कोई जरूरी काम है तो ऑनलाइन तरीके से आप उसे निपटा सकते हैं या फिर आप चाहे तो नेट बैंकिंग का सहारा भी ले सकते हैं।