डेस्क : भारत में रोजाना भारी संख्या में लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। ऐसे में यात्रियों के लिए रेलवे के नियमों (Indian Railway Rule) को जान जरूरी है। कई ऐसे नियम है, जिसके बारे में काफी कम लोगों को पता है, इस वजह से फाइन आपको फाइन देना पड़ सकता है।
दरअसल, ट्रेन में लोग अपने मन के हिसाब से खून सामान लेकर यात्रा करते दिख जाते हैं। लेकिन फ्लाइट की तरह रेलवे ने भी सामान ले जाने की लिमिट निर्धारती कर रखा है। तो आइए इसके बारे में जानते हैं।
रेल मंत्रालय के मुताबिक यात्रियों को ज्यादा सामान लेकर यात्रा नहीं करनी चाहिए। सीमित सामान के साथ ही यात्रा करें ताकि यात्रियों को परेशानी न हो। रेलवे के नियमों के मुताबिक, कोई भी यात्री अधिकतम 40 से 70 किलो सामान लेकर ही किसी भी ट्रेन में सफर कर सकता है। इससे ज्यादा सामान लेकर यात्रा करने पर जुर्माना लगाया जाता है।
टिकट की श्रेणी के हिसाब से तय लिमिट
आप कितना सामान ले जा सकते हैं यह आपके टिकट की श्रेणी भी तय करता है। वहीं स्लीपर वाले यात्री अपने साथ एक टिकट पर 40 किलो तक समान ले जा सकते हैं। वहीं AC टिकट पर छूट अधिक है। इस बोगी में 70 किलो तक अपने ले कर यात्रा की जा सकती है।
यदि यात्री बड़े आकार का सामान ले जाता है तो उसे 30 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा। वहीं, मेडिकल सामान जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर, कोई मेडिकल उत्पाद आदि डॉक्टर की सलाह पर अपने साथ ले जा सकते हैं।