गर्व! बिहार की बेटी ने किया कमाल- बनीं पहली मुस्लिम महिला पायलट, जानें- संघर्ष कहानी….

Success Story : बिहार के सिवान जिले की सादिया परवीन (Saadia Parveen) पीने ऐसा कारनामा करके दिखाया है जिसकी वजह से आज वह कई लड़कियों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। उनकी इस उपलब्धि से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए।

आपको बता दें कि सादिया परवीन (Saadia Parveen) जिले की पहली मुस्लिम महिला पायलट बनी है। सादिया ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से पायलट ट्रेनिंग ली है। सादिया ने कोलकाता में अपनी पढ़ाई पूरी की। कोलकाता में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद 2 साल के लिए UAE गई थी। यहीं पर उन्होंने पायलट ट्रेनिंग ली।

बेटी की उपलब्धि पर परिवार वाले हैं खुश

सादिया सिवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के मियाताड़ी की रहने वाली हैं। सादिया के पिता एक बिजनेसमैन हैं। सादिया की उपलब्धि को लेकर उनका पूरा परिवार ही नहीं बल्की जिले भर में खुशी की लहर है। सादिया ने कहा है कि उनका सपना एक दिन इंटरनेशनल स्तर पर उड़ान भड़ने का है।

सादिया फिलहाल डोमेस्टिक प्लेन उड़ाती हैं। जो लड़कियां कुछ करना चाहती है उनके लिए सादिया एक मिसाल है। सादिया ने यह साबित करके दिखाया है कि काबिलियत महिला पुरुष में भेदभाव नहीं करता। यदि व्यक्ति में काबिलियत है तो वह किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकता है।

यह भी पढ़ें: कितना पैसा कमाते हैं Bihar के चर्चित पत्रकार Manish Kashyap? जानकर दंग रह जाएंगे!