Begusarai News : बेगूसराय में शनिवार की शाम एक महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार, बछवाड़ा थाना क्षेत्र के झमटिया गांव निवासी पम्मी देवी, जो रामप्रवेश कुंवर की पत्नी हैं, प्रखंड मुख्यालय स्थित जीविका कार्यालय गई थीं। उनका मकसद नीतीश सरकार द्वारा दिए जाने वाले ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत 10,000 रुपये के संबंध में जानकारी लेना था।
पम्मी देवी ने आरोप लगाया कि कार्यालय में मौजूद जीविका कर्मियों ने उनके साथ मारपीट की, जिससे आहत होकर उन्होंने यह बड़ा कदम उठाया। यह घटना NH-28 मोहनिया ढाला के पास हुई, जहां स्थानीय लोगों ने उन्हें सड़क पर देखकर तुरंत बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया।
प्राथमिक उपचार के बाद पम्मी देवी को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष परमेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं थी और मामले की जांच कर आगे कार्रवाई की जाएगी। इधर, स्थानीय लोगों और ग्रामीणों में इस घटना को लेकर गहरी चिंता है।