Cheria Bariarpur Assembly Constituency : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में सियासी पारा चढ़ने लगा है। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि यहां बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है।
दरअसल, जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर 29 अगस्त, शुक्रवार को मंझौल-1 स्थित पूर्व सांसद व मंत्री रहे रामजीवन सिंह के आवास पर पहुंच रहे हैं। इस मुलाकात को लेकर स्थानीय राजनीति में हलचल तेज हो गई है। कयास लगाया जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद रामजीवन सिंह के बेटे राजीव नयन उर्फ पोलो को जनसुराज की ओर से चेरिया बरियारपुर विधानसभा से उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
रामजीवन सिंह का राजनीतिक आधार
2 बार मुखिया, 5 बार विधायक, 2 बार सांसद, 3 बार मंत्री रह चुके रामजीवन सिंह का इस क्षेत्र में मजबूत राजनीतिक आधार रहा है। यही वजह है कि जनसुराज अब उनके परिवार से नए सिरे से सियासी समीकरण साधने की रणनीति में जुटा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यदि राजीव नयन को टिकट मिलता है, तो जनसुराज इस क्षेत्र में परंपरागत वोट बैंक के साथ नए समीकरण बनाने की कोशिश करेगा। इधर, प्रशांत किशोर की चेरिया बरियारपुर विधानसभा में यात्रा को लेकर स्थानीय राजनीति में उत्सुकता बढ़ गई है।