बेगूसराय के सुरेंद्र मेहता और संजय पासवान बिहार में कौन-से मंत्री बने?

बेगूसराय के सुरेंद्र मेहता और संजय पासवान को नीतीश मंत्रिमंडल में कौन-सा विभाग मिला?

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के एक दिन बाद शुक्रवार को मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। सबसे बड़ा सरप्राइज यह रहा कि इस बार गृह मंत्रालय की कमान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को दी गई है।

सम्राट चौधरी अब कानून-व्यवस्था और राज्य की आंतरिक सुरक्षा देखेंगे। यह एक ऐतिहासिक बदलाव माना जा रहा है। क्योंकि, खबरों के मुताबिक, यह लगभग 20 साल में पहली बार है जब गृह मंत्रालय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ में नहीं है।

बिहार मंत्रिमंडल विभाग सूची (टेबल)

मंत्रीविभाग
सम्राट चौधरी (उपमुख्यमंत्री)गृह मंत्री
विजय कुमार सिन्हा (उपमुख्यमंत्री)भूमि एवं राजस्व, खान एवं भूतत्व विभाग
विजय कुमार चौधरीजल संसाधन, भवन निर्माण विभाग
दिलीप जायसवालउद्योग मंत्री
श्रवण कुमारग्रामीण विकास विभाग, परिवहन विभाग
अशोक चौधरीग्रामीण कार्य विभाग
विजेंद्र यादववित्त विभाग, वाणिज्य विभाग, ऊर्जा विभाग
मंगल पांडेयस्वास्थ्य विभाग, विधि विभाग
लेशी सिंहखाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
नितिन नवीनपथ निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास
मदन सहनीसमाज कल्याण विभाग
संतोष सुमनलघु जल संसाधन विभाग
सुनील कुमारशिक्षा विभाग
रामकृपाल यादवकृषि विभाग
जमा खानअल्पसंख्यक कल्याण विभाग
संजय टाइगरश्रम संसाधन विभाग
अरुण शंकर प्रसादपर्यटन विभाग, कला एवं संस्कृति विभाग
रमा निषादपिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
सुरेंद्र मेहतापशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग
नारायण प्रसादआपदा प्रबंधन विभाग
लखेन्द्र पासवानअनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग
श्रेयसी सिंहसूचना एवं जनसंपर्क विभाग, खेल विभाग
संजय सिंहलोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग
दीपक प्रकाशपंचायती राज विभाग
प्रमोद कुमार चंद्रवंशीसहकारिता विभाग, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन
संजय पासवानगन्ना उद्योग विभाग
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now