Mera Prakhand Mera Gaurav Scheme : बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग ने एक नई पहल की शुरूआत की है. विभाग इस बात को बखूबी समझ रहा है कि बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने में आज सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. ऐसे सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के लिए पर्यटन विभाग ने नई प्रतियोगिता निकाली है, जिसके तहत ‘मेरा प्रखंड मेरा गौरव’ प्रतियोगिता का आगाज किया है.
बता दे कि इस प्रतियोगिता में बिहार के कोई भी आम नागरिक भाग ले सकते हैं. इसके लिए बस आपको किसी गुमनाम पर्यटन स्थल का फोटो, वीडियो और उसके बारे में कुछ शब्द लिखकर आपको https:/www.tourism.bihar.gov.in वेबसाइट पर अपलोड करना है. इसके बाद चयनित प्रतियोगी के रूप में प्राइस मनी के तौर पर ₹50,000 भी मिलेंगे.
दरअसल, बुधवार को डीएम तुषार सिंगला ने ‘मेरा प्रखंड मेरा गौरव’ प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता 01 नवम्बर, 2024 तक ऑनलाइन चलेगा. पर्यटन विभाग के वेबसाईट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों के साथ आम जनता चयनित पर्यटन स्थल का 3 फोटो 10 कम से कम 10MB का इसके साथ ही 30 सेकेण्ड का वीडियो, ताकि स्थल की विशेषताएं स्पष्ट रूप से दिख सके. सभी फोटो एवं वीडियो जियो टैग होना चाहिए. वीडियो प्रतियोगिता अवधि में ही सूट किया हुआ होना चाहिए साथ ही संबंधित स्थल की धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व को भी 200 शब्दों में लिखना है.
सफल प्रतिभागियों के लिए पुरस्कार
- ज्यूरी अवार्ड में प्रथम पुरस्कार 50,000 रूपये
- द्वितीय पुरस्कार 45,000 रूपये
- तृतीय पुरस्कार 35,000 रूपये
- पीपुल्स चाॅइस अवार्ड के प्रथम पुरस्कार 50,000 रूपये
- द्वितीय पुरस्कार 45,000 रूपये
- तृतीय पुरस्कार 35,000 रूपये
- 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 20,000 रूपये
- अन्य पुरस्कार की श्रेणी 518 प्रतिभागियों को 10,000 रूपये