Begusarai Crime News : बेगूसराय में एक महिला वॉलीबॉल खिलाड़ी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह दर्दनाक घटना शुक्रवार की देर शाम मंझौल थाना क्षेत्र के नित्यानंद चौक के समीप घटी। मृतका की पहचान रामबदन तांती की 32 वर्षीय बेटी नीतू कुमारी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, नीतू मंझौल की जानी-मानी वॉलीबॉल खिलाड़ी रही हैं। करीब सात साल पहले उनकी शादी हुई थी और छह वर्ष की एक बेटी भी है। बताया जा रहा है कि विवाह के कुछ समय बाद से ही नीतू डिप्रेशन की समस्या से जूझ रही थीं और बीते कुछ वर्षों से मायके में ही रह रही थीं।
शुक्रवार की शाम घर के लोग बाजार गए हुए थे, इस दौरान नीतू घर में अकेली थीं। इसी बीच उन्होंने अपने कमरे में दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब उनकी बेटी के रोने की आवाज आई तो आसपास के लोग पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही मंझौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। मंझौल थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।