Begusarai News

हथियार की नोंक पर ‘डांस’! बेगूसराय में वायरल वीडियो ने पुलिस की बढ़ाई चिंता, जांच में जुटा प्रशासन

Begusarai News : सोशल मीडिया पर हथियारों का खुलेआम प्रदर्शन और वीडियो वायरल करने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। ताजा मामला चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के मेहदा शाहपुर गांव से सामने आया है, जहां एक युवक का हथियार लहराते हुए भोजपुरी गाने पर डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना ने पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो में एक युवक भोजपुरी गाने की धुन पर डांस कर रहा है, जबकि उसके हाथ में पिस्टल साफ तौर पर दिखाई दे रही है। गाना बज रहा है – “हमारा दिलदार चाहिए रे, बेगूसराय के छौरा हमरा रंगदार चाही रे…”। बताया जा रहा है कि यह वीडियो मोहर्रम से दो दिन पहले का है। जिस अंदाज में युवक हथियार लहरा रहा है, वह न केवल कानून व्यवस्था के लिए चुनौती है, बल्कि समाज में डर और अराजकता का माहौल भी पैदा कर रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो में दिखाई दे रहा युवक मोहम्मद हदीस अंसारी का पुत्र मोहम्मद जुनैद अंसारी उर्फ बब्बू है। वह ‘बब्बू किंग’ नामक फेसबुक अकाउंट चलाता है, जिस पर उसने कई आपत्तिजनक फोटो और वीडियो पोस्ट किए थे। जैसे ही मामला पुलिस के संज्ञान में आया, वायरल वीडियो और तस्वीरें डिलीट कर दी गईं।

चेरिया बरियारपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि वायरल वीडियो पुलिस के पास पहुंचा है और उसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, “उसी परिवार के एक अन्य युवक का भी हथियार के साथ वीडियो वायरल होने का मामला पूर्व में दर्ज किया गया था। उस समय भी एफआईआर की गई थी। अब इस ताजा मामले में भी छानबीन के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now