IAS Alok Kumar

मंझौल की धरती ने मुझे बहुत कुछ दिया, यहाँ के युवाओं के साथ हमेशा रहूँगा: IAS आलोक कुमार

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

IAS Alok Kumar : ‘मंझौल की धरती ने मुझे बहुत कुछ दिया, मैं यहाँ के आम जनमानस एवं युवाओं के साथ हमेशा कदम-से-कदम मिलाकर चलने का प्रयास करूँगा।’ यह बातें दिनकर की धरती बेगूसराय, मंझौल में जन्मे और वर्तमान में उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव IAS आलोक कुमार ने कहीं। आज वे मंझौल अनुमंडल स्थित राजकीयकृत दीनानाथ परमेश्वरी बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय पहुँचे, जहाँ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

अपने पैतृक विद्यालय पहुँचकर छात्राओं से संवाद करते हुए आलोक कुमार ने कहा कि बचपन की स्मृतियाँ आज एक बार फिर जीवंत हो उठीं। उन्होंने विद्यालय की व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहाँ की छात्राओं का अनुशासन, शिक्षा के प्रति समर्पण और विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी देखकर उन्हें अत्यंत खुशी हुई।

युवाओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन के बल पर मंझौल के बच्चे किसी भी क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि गाँव आने पर वे विद्यालय और खेल से जुड़े युवाओं से मिलते रहेंगे तथा यथासंभव सहयोग भी करते रहेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ झुन्ना बाबू ने की। उन्होंने कहा कि गाँव के सपूत आलोक कुमार का आगमन विद्यालय के लिए गर्व का विषय है, और उनके मार्गदर्शन से छात्राओं में नई ऊर्जा का संचार होगा।

अभाविप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू एवं छात्र नेता कन्हैया कुमार ने भी IAS आलोक कुमार के अनुभव और मार्गदर्शन को मंझौल की युवा पीढ़ी के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि उनके विचार युवाओं को आगे बढ़ने की नई दिशा देंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now