Begusarai News

‘पानी मांगता रहा मरीज, किसी ने नहीं सुनी’-बेगूसराय के निजी अस्पताल में युवक की मौत के बाद हंगामा..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। यह मामला शहर के नवलोक हॉस्पिटल से जुड़ा है, जहां मृतक के परिजनों ने इलाज में लापरवाही और लगातार पैसों की मांग का आरोप लगाते हुए डॉक्टर और कर्मियों पर नाराज़गी जताई।

मृतक की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के शिबू टोल निवासी घुना पासवान के पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, मनीष को जांघ में सूजन की शिकायत के बाद 3 जुलाई की शाम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने सूजन का ऑपरेशन किया, ऑपरेशन के बाद मरीज एकदम फिट था। लेकिन 6 जुलाई को अचानक मनीष की मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि मरीज की हालत बिगड़ने के बावजूद अस्पताल कर्मियों ने समय रहते उचित उपचार नहीं किया और लगातार पैसे की मांग करते रहे।

परिजनों ने बताया कि ऑपरेशन के लिए 11 हजार रुपये अस्पताल में जमा किए गए थे और दवाइयों के लिए समय-समय पर भुगतान भी किया जा रहा था। बावजूद इसके, जब मरीज की तबीयत अचानक बिगड़ी और पेट में तेज दर्द हुआ, तब उसे पूरी दवा नहीं दी गई। डॉक्टर द्वारा लिखी गई करीब 600 रुपये की दवा में से सिर्फ एक बोतल दी गई, क्योंकि परिजनों के पास उस वक्त मात्र 50 रुपये थे।

परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि मनीष पानी की मांग करता रहा, लेकिन अस्पताल कर्मियों ने न सिर्फ पानी देने से मना कर दिया बल्कि परिजनों को वार्ड से बाहर निकाल दिया गया। इसी बीच युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं, इस पूरे मामले पर डॉक्टर पंकज कुमार ने परिजनों के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं बरती गई। मरीज की स्थिति अचानक बिगड़ी और फेफड़ों में खून का थक्का जम जाने के कारण उसे आईसीयू में भर्ती कर उपचार किया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now