Begusarai News : बेगूसराय नगर निगम की लापरवाही ने एक गरीब परिवार को तबाह कर दिया। नगर थाना क्षेत्र के ट्रैफिक चौक के पास बने नवनिर्मित नाले में गिरकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान मुंगेरीगंज निवासी मोहम्मद फारूक के रूप में हुई है। फारूक मुर्गा सप्लाई का काम करता था।
जानकारी के मुताबिक, फारूक बीती रात एक दुकान पर मुर्गा सप्लाई करने गया था। इस दौरान ट्रैफिक चौक के पास पेशाब करने के लिए नाले के किनारे गया और पैर फिसलने से नाले में गिर पड़ा। पानी में डूबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर, रातभर घर नहीं लौटने पर परिजन उसे ढूंढते रहे। सुबह जब स्थानीय लोगों ने नाले में शव देखा, तब पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
फारूक की मौत से उसकी पत्नी रोशन खातून और सात छोटे-छोटे बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार तिलक नगर वार्ड संख्या-32 में किराए के मकान में रह रहा था। रोज़ कमाकर गुज़ारा करने वाले इस परिवार का सहारा अब छिन गया है।
नगर निगम की लापरवाही उजागर
स्थानीय लोगों का कहना है कि करोड़ों की लागत से नाला तो बना दिया गया है लेकिन उसकी घेराबंदी तक नहीं की गई। यही लापरवाही इस हादसे की वजह बनी। अब सवाल उठता है कि आखिर नगर निगम नाले तो बनवा देता है, लेकिन सुरक्षा के बुनियादी इंतजाम करना क्यों भूल जाता है? क्या प्रशासन किसी की जान जाने का इंतजार करता है, तभी कार्रवाई होती है?