बेगूसराय : रविवार को समस्तीपुर–खगड़िया रेलखंड के सलौना रेलवे स्टेशन पर उदयपुर से न्यूजलपाईगुड़ी जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया। इससे बखरी अनुमंडल वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। बखरी वासियों की बीते 17 वर्षो से लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव की मांग स्थानीय सांसद के पहल पर पूरी हुई। सलौना रेल यात्री संघर्ष समिति बीते कई वर्षों से लगातार लंबी दूरी की ट्रेन ठहराव के लिए जन आंदोलन करते रहे हैं।
जिसका परिणाम बखरी क्षेत्र के लोग को देखने को को मिला। इस दौरान सांसद गिरिराज सिंह,विधायक सूर्यकांत पासवान,डीआरएम विनय श्रीवास्तव, सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति ने बखरी के सलौना स्टेशन पर पहुंचकर उक्त एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर न्यूजलपाईगुड़ी के लिए रवाना किया।वही ट्रेन रुकते ही ट्रेन के चालक और गार्ड को सम्मानित कर माला पहनाया गया एवं मिठाई खिलाई गई।
इस दौरान वृक्षारोपण कार्य किया गया।मौके पर एओएम कोचीन बच्चा राम,सीनियर एईएनआर एन शुक्ला,टीआई समस्तीपुर एस के मल्लिक,एसडीएम सन्नी कुमार सौरव,एसडीपीओ कुंदन कुमार,बीडीओ महेशचंद्र,सीओ राकेश कुमार चौधरी, बखरी थानाध्यक्ष विकाश कुमार राय, अपर थानाध्यक्ष उदय शंकर कुमार,हसनपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर गोविंद सिंह,स्टेशन अधीक्षक कुमार कृष्णादित्य,सहायक हरिहर साह, सपा जिलाध्यक्ष दिलीप केशरी, सलौना रेल यात्री संघर्ष समिति के सदस्य राजेश अग्रवाल, पूर्व पंसस सह लोजपा आर प्रखंड अध्यक्ष पंकज पासवान, अधिवक्ता गौरव कुमार, भाजपा नेता नीरज नवीन, सरोजनी भारती,आदि मौजूद थे.