Begusarai SP Manish Kumar

बेगूसराय में 35 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कोलकाता से लाकर बेचते थे मादक पदार्थ

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। हरदिया पेट्रोल पंप के पास गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने उनके पास से 258.75 ग्राम स्मैक, दो मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नयागांव थाना क्षेत्र के लावा गांव निवासी विनय कुमार, पिता राम विनय सिंह और बिट्टू कुमार, पिता राम पदारथ सिंह के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे कोलकाता से स्मैक लाकर बेगूसराय में इसकी सप्लाई करते थे। उन्होंने अपने स्थानीय नेटवर्क के बारे में भी अहम जानकारियाँ साझा की हैं।

एसपी मनीष कुमार के अनुसार, जब पुलिस को सूचना मिली कि तस्कर स्मैक की डिलीवरी के लिए निकले हैं, तो एसएच-55 पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग देख दोनों आरोपी बाइक छोड़कर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 35 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अब दोनों के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now