Begusarai News

बेगूसराय में शटरिंग खोलने उतरे टंकी में, दम घुटने से 2 सगे भाइयों की मौत, दो चचेरे भाई बेहोश..

Begusarai News : बेगूसराय में निर्माणाधीन शौचालय की टंकी का शटरिंग खोलने के दौरान सैफ्टी टैंक के अंदर दम घुटने से 2 सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 2 चचेरे भाई बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब सेप्टिक टैंक की शटरिंग खोलने के दौरान 4 युवक एक-एक कर टंकी में उतरे और जहरीली गैस की चपेट में आ गए। घटना नावकोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत पीरनगर गांव वार्ड संख्या-08 की है।

मृतकों की पहचान रामबदन महतो के 26 वर्षीय पुत्र देवेंद्र कुमार और 30 वर्षीय इन्दल उर्फ राजा कुमार के रूप में हुई है। वहीं चचेरे भाई पवन कुमार और अमित कुमार गंभीर रूप से जख्मी हैं। दोनों को स्थानीय क्लीनिक में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया है, जहां एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, रामबदन महतो ने अपने घर में शौचालय के लिए एक सेप्टिक टैंक का निर्माण कराया था। शुक्रवार की शाम 15 दिन पहले ढलाई किए गए टंकी की शटरिंग खोलने के लिए सबसे पहले इन्दल और देवेंद्र टंकी के अंदर उतरे। काफी देर तक जब दोनों बाहर नहीं निकले, तो उनके चचेरे भाई अमित और पवन भी उन्हें देखने नीचे उतरे। अंदर पहुंचते ही दोनों बेहोश हो गए।

परिजनों और ग्रामीणों ने शोर मचाकर चारों को बाहर निकाला। हालांकि, तब तक इन्दल और देवेंद्र की मौत हो चुकी थी। वहीं, अमित और पवन को बेहोशी की हालत में निजी क्लीनिक ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें बेगूसराय रेफर किया गया। एक ही परिवार के दो युवकों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा है। मृतक छह भाइयों में क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर थे। घर में कोहराम मचा है और परिजन बेसुध हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now