बेगूसराय/खोदावंदपुर: मंगलवार की शाम बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ (SH-55) पर बरियारपुर पश्चिमी के महावीर चौक के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही खोदावंदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) खोदावंदपुर में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी वेचन सहनी को सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया।
घायलों की पहचान मेंघौल वार्ड संख्या 14 निवासी वेचन सहनी (30 वर्ष) और कुशेश्वर सहनी के पुत्र निरंजन सहनी (32 वर्ष) के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक एक ही बाइक से रोसड़ा से बेगूसराय की ओर आ रहे थे, तभी सामने से आ रही ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।