Begusarai News : बेगूसराय में करीब ढाई दर्जन स्कूलों की हालत बेहद चिंताजनक पाई गई है। एक अखबार में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार, खराब स्थिति में पाए गए अधिकांश स्कूल प्रारंभिक स्तर के हैं। कहीं छतें जर्जर होकर गिरने की कगार पर हैं, तो कहीं दीवारों का प्लास्टर टूट-टूटकर गिर रहा है। चारदीवारी न होने से कई स्कूल असामाजिक तत्वों और चोरों के निशाने पर रहते हैं। वहीं, कई स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं का भी घोर अभाव है।
शिक्षकों की कमी को हाल के दिनों में काफी हद तक दूर किया गया है, लेकिन विषयवार संतुलन नहीं है। कई स्कूलों में आवश्यक विषय के शिक्षक ही नहीं हैं, जबकि कुछ में एक ही विषय के कई शिक्षक तैनात कर दिए गए हैं। हाल ही में हुए स्थानांतरण में गड़बड़ियों के कारण कहीं क्षमता से अधिक तो कहीं घोर किल्लत की स्थिति बन गई है।
जिला शिक्षाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जहां भी गड़बड़ी या कमी की शिकायत मिली है, वहां त्वरित जांच के आदेश दिए गए हैं। जिन स्कूलों की इमारतें पूरी तरह जर्जर हैं, उनके लिए सिविल विभाग को नए भवन निर्माण की कार्यवाही का निर्देश दिया गया है। फिलहाल समेकित रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।