बेगूसराय के नए डीएम Tushar Singla ने संभाली कुर्सी, बोले- “शिक्षा और स्वास्थ्य की रहेगी प्रथम प्राथमिकता…”

The Begusarai Desk
1 Min Read

Begusarai New DM Tushar Singla : युवा आईएएस अधिकारी तुषार सिंगला ने बुधवार की शाम 5:45 बजे में बेगूसराय जिले के नए डीएम के रूप में कार्यभार संभाला तुषार 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। बतौर बेगूसराय के डीएम का कार्यभार संभालने के बाद तुषार सिंगला ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य उनकी पहली प्राथमिकताओं में रहेगा।

हम अपने जिले के सभी अधिकारी तथा जिले की पुलिस व जिले के सभी इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया कर्मियों के साथ भी आंतरिक रूप से बेहतर समन्वय स्थापित किया जाएगा, तथा मीडिया कर्मी को मेरे क्रियाकाल में पूरा सम्मान दिया जाएगा।

आगे उन्होंने कहा कि जिले के आम जनों तक सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाए जाएगें! बता दे की बेगूसराय के आम लोगों में युवा आईएएस अधिकारी तुषार सिंगला के पद स्थापना को लेकर काफी उत्साह और अपेक्षाएं जिले की जनता में है, लोग सोशल मीडिया पर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि तुषार सिंगला का कार्यकाल जिले में क्या बदलाव लेकर आता है, तथा आम लोगों के दिलों में बतौर डीएम कितनी जगह बना पाते हैं।

Share This Article