बेगूसराय में गठबंधन और महागठबंधन ,छोटी पार्टियों और बागी निर्दलीय से सबकी परेशानी

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण के नामांकन का दौर आज खत्म हो गया। नामांकन के बाद उभरकर आती तस्वीर में जिले में महागठबंधन और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवारों को छोटी पार्टियों और अपने ही दल के बागी बन निर्दलीय मैदान में उतरने वाले से परेशानी के संकेत मिलने शुरू हो गए हैं। खासकर बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में यह घमासान कुछ ज्यादा ही तीखा बनकर सामने आया है।

तेघड़ा, चेरियाबरियारपुर, एसकमाल और बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भी कहीं महागठबंधन और कहीं एनडीए के बागी के भाग्य आजमाने से दोनों के उम्मीदवार के सामने चुनौती बनी है। बछवाड़ा में कांग्रेस सीपीआई के साथ महागठबंधन में है। लेकिन, यहां से कांग्रेस के दावेदार रहे रामदेव राय के पुत्र गरीबदासऔर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मे इंदिरा देवी के मैदान में आ जाने से महागठबंधन को कांग्रेस समर्थित वोट बटोरने में कठिनाई होगी।

बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में तो बागियों से एनडीए को जूझना पड़ेगा। भाजपा और जदयू से जुड़े कई नेता अपने दल से बागी बन निर्दलीय नामांकन कर एनडीए उम्मीदवार को चुनौती दे रहे हैं। छोटे छोटे दल और गठबंधन से भी उम्मीदवार बने हैं। बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की नेता और ख्यातिप्राप्त डाक्टर मीरा सिंह ने नामांकन कर सबके सामने बड़ी चुनौती पेश कर दी है। मीरा सिंह बेगूसराय शहर की प्रतिष्ठित परिवार से हैं और बरसों से राजनीतिक जीवन में भी सक्रिय हैं। पिछले बरसों से आम आदमी पार्टी से उनका जुड़ाव हुआ। इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भाग नहीं ले रही है। लेकिन, अपनी लोकप्रियता की वजह से मीरा सिंह चुनावी मैदान में उतरकर गठबंधन और महागठबंधन के समक्ष चुनौती बनकर पेश आ रही है। साहेबपुर कमाल में औबैसी की पार्टी और चेरियाबरियारपुर और बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में रालोसपा जैसी पार्टियां भी प्रभावी भूमिका में हैं।

लोजपा साहेबपुर कमाल, चेरियाबरियारपुर, मटिहानी,और तेघड़ा में जदयू को परेशान करने में पीछे नहीं रहेगी। बखरी में जाप से खड़े पूर्व विधायक और तेघड़ा में निर्दलीय दोनों गठबंधन का समीकरण बिगाड़ सकते हैं। बागियों के निर्दलीय और छोटे दलों से चुनावी समर में उतरने और वोट बांटने से दोनों महत्त्वपूर्ण गठबंधन के उम्मीदवारों के समक्ष चुनौती जरूर बन आया है।