Rajendra Setu : उत्तर व दक्षिण बिहार को जोड़ने वाली लाईफ लाईन राजेन्द्र सेतु (Rajendra Setu) पर करीब 8 घंटे तक परिचालन बंद रहेगा. ऐसे में NH-31 के रास्ते बेगूसराय से मोकामा, पटना और लखीसराय जाने वाले यात्री वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग कर अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं.
जानकारी के अनुसार, 19 नवंबर की रात 10 बजे से 20 नवंबर की सुबह 6 बजे तक राजेन्द्र सेतु का सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद रहेगा. इस दौरान वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी, मरम्मत कार्यों को शुरू करने से पहले बेगूसराय और पटना जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी गई है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिमरिया और हाथीदह की तरफ पुलिस बलों की तैनाती की गई है.
राजेन्द्र सेतु की मरम्मत का कार्य आ रही एसपी सिंगला एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर अरूण कुमार गुप्ता ने बताया कि स्पेन नंबर 13 सिमरिया साइड में 122 मीटर की ढलाई होनी है. इस वजह से राजेन्द्र सेतु का सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद रहेगा.
मालूम हो की राजेन्द्र सेतु पर काफी समय से रिपेयरिंग का काम चल रहा है. अभी बारी-बारी से सेतु पर दोनों तरफ से गाड़ियों का आवागमन होता है. बेगूसराय और पटना पुलिस की आपसी तालमेल से सेतु के दोनों ओर 10 से 20 मिनट के लिए एक तरफ का रास्ता खोलती है.