Begusarai News : गुरुवार देर रात्रि बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित रानी चौक के पास लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान से बदमाशों ने ताला तोड़कर बड़ी लूट की। दूकान मालिक तेघड़ा निवासी शंभू साह ने बताया कि करीब 6 बजे शाम दुकान बंद करके वे घर चले गए थे। रात करीब 2 बजे मकान मालिक ने फोन कर सूचना दी कि दुकान का शटर टूटा हुआ है।
सूचना पाकर शंभू साह जब दुकान पर पहुंचे तो देखा कि शटर टूट चुका है और दुकान की गल्ला से लगभग 1.5 किलोग्राम चांदी (पायल, बिछिया, बलिया), 10 ग्राम सोने के जेवरात तथा दुकान में रखे ₹15,000 नकद गायब थे। जेवरातों की कुल कीमत लगभग ₹3 लाख से अधिक आंकी जा रही है।
घटना के समय दुकान पर तैनात चौकीदार उमाशंकर पासवान ने लूट का विरोध किया तो अपराधियों ने उनके साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया और मौके से भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनीष, तेघड़ा डीएसपी कृष्ण कुमार व बछवाड़ा थाना अध्यक्ष परेन्द्र कुमार सहित सशस्त्र बल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।
पुलिस ने बताया कि स्पेशल टीम व डॉग स्क्वाड को बुलाकर स्थल से सबूत जमा किए जा रहे हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। एसपी ने कहा कि प्राथमिक जांच-पड़ताल में लूट की घटना लगती है, किन्तु पूरे तथ्यों का पता CCTV फुटेज व फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही लगेगा। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।