Begusarai News : बेगूसराय के बछवाड़ा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, जहांपुर में बुधवार को मध्यान्ह भोजन के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई। भोजन में छिपकली गिरने से तीन बच्चे बीमार हो गए। बच्चों ने खाना खाने के कुछ देर बाद उल्टी और चक्कर की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें तुरंत स्थानीय पीएचसी अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचकर हंगामा किया। गुस्साए लोगों ने घंटों तक प्रधानाध्यापक को स्कूल परिसर में ही बंधक बनाए रखा। बाद में स्थिति बिगड़ते देख बछवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
छात्रों और ग्रामीणों ने विद्यालय पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि मध्यान्ह भोजन में गड़बड़ी की यह पहली घटना नहीं है। पहले भी शिकायत की गई थी, लेकिन वरीय शिक्षक की ओर से बच्चों को धमकी दी गई और विद्यालय से निकालने तक की बात कही गई। ग्रामीणों का भी आरोप है कि हेडमास्टर शिकायत करने वालों की बातें सुनने के बजाय उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हैं।
वहीं, विद्यालय के हेडमास्टर अमित कुमार ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा—“ऐसी कोई बात नहीं है। मध्यान्ह भोजन किसी संस्थान द्वारा उपलब्ध कराया जाता है और हम बच्चों को खाना देने से पहले जांच करते हैं।” इस पूरे मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि घटना की जांच कराई जाएगी और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।