बिहार के सड़क पर हादसों में घायलों को अब मिलेगी तत्काल मदद, जानिये क्या हुई है व्यवस्था

न्यूज डेस्क : बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य में हो रहे सड़क हादसे को लेकर एक बहुत बड़ा फैसला लिया है। इस कड़ी में जल्दी ही सभी जिलों के लिए एक कमेटी का गठन होगा, जिसमे पीड़िता को सड़क पर दुर्घटना होने की स्थिति में तत्काल मदद मिले सके, इसके लिए मददगार समिति का गठन किया जायेगा।

सर्वाधिक दुर्घटनाग्रस्त जोन में बनेगी कमेटी पहले चरण में पटना जिले के 10 सर्वाधिक दुर्घटना वाले जगहों पर यह समिति तैनात रहेगी. समिति में स्थानीय 10 लोगों को शामिल किया जायेगा. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, संकल्प ज्योति संस्था और सेफ्टी एलायंस के संयुक्त तत्वावधान में यह टीम बनी है.यह टीम तत्काल घायलों को निकट के अस्पताल में इलाज में भर्ती करायेगी और लोकल थाना व अस्पताल को सूचना देगी. योजना के तहत सोसाइटी में चार-पांच सक्रिय लोगों को सदस्य बनाया गया है और इन्हें गुड समेरिटन लॉ के बारे में जानकारी दी जा रही है. रोड सेफ्टी ऑडिट के तहत चिह्नित क्षेत्र के दुकानदारों, निवासियों वाहन चालकों के सहयोग से बिंदुओं पर अब ऑडिट किया जा रहा है. प्रतिदिन दुपहिया वाहन, पैदल चलने वाले यात्रियों एवं चार पहिया वाहनों की दुर्घटना देखने को मिलती है.