Begusarai PM-Mitra Park

बेगूसराय में लगेगा पीएम-मित्रा पार्क: 991 एकड़ भूमि अधिग्रहण को कैबिनेट की मंजूरी

Begusarai PM-Mitra Park : बेगूसराय के औद्योगिक मानचित्र पर एक नया आयाम जुड़ने जा रहा है। बिहार मंत्रिपरिषद ने बुधवार को बेगूसराय सदर प्रखंड के कुसमहौत मौजा में 991 एकड़ रैयती भूमि के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी। इस अधिग्रहण पर आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार, पटना के माध्यम से 3 अरब 51 करोड़ 59 लाख 76 हजार 345 रुपये खर्च होंगे।

इस भूमि पर भारत सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम-मित्रा योजना के तहत अत्याधुनिक मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल पार्क स्थापित किया जाएगा। इसका उद्देश्य कपड़ा उद्योग की पूरी वैल्यू चेन फार्म से फाइबर, फाइबर से फैब्रिक, फैब्रिक से फैशन और फैशन से फॉरेन को एक ही जगह लाकर, वैश्विक प्रतिस्पर्धा में भारत की स्थिति मजबूत करना है।

डीएम तुषार सिंगला का प्रयास

गौरतलब है कि इस वर्ष अप्रैल में जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने औद्योगिक विकास की संभावनाओं को देखते हुए इस भूमि को पीएम-मित्रा पार्क योजना में शामिल करने का प्रस्ताव बिहार उद्योग विभाग और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट अथॉरिटी, पटना को भेजा था। डीएम ने अपने पत्र में उल्लेख किया था कि बेगूसराय बिहार का प्रमुख औद्योगिक केंद्र है, जहां आईओसीएल, एनटीपीसी, एचयूआरएल, सुधा डेयरी और पेप्सी जैसी बड़ी इकाइयां पहले से मौजूद हैं। वस्त्र उद्योग के लिए यहां व्यापक संभावनाएं हैं।

अधिकारियों के अनुसार, प्रस्तावित पार्क से लाखों लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। साथ ही, विदेशी निवेश और स्थानीय पूंजी निवेश में बढ़ोतरी की उम्मीद है। यह भूमि बेगूसराय जिला मुख्यालय और NH-31 के नजदीक है। बेगूसराय, बरौनी और लखमिनिया रेलवे स्टेशन भी इसके पास हैं। भविष्य में बनने वाले रक्सौल-हल्दिया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे और पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे इस क्षेत्र की लॉजिस्टिक्स क्षमता को और बढ़ाएंगे।

पीएम-मित्रा योजना क्या है?

पीएम-मित्रा पार्क योजना (प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल) केंद्र सरकार की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को ग्लोबल बनाने की पहल है। इसमें वर्ल्ड-क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर, आधुनिक मशीनरी, वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम और निर्यात सुविधा केंद्र जैसी व्यवस्थाएं होंगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now