Begusarai News : बिहार पुलिस मुख्यालय स्थित अपराध अनुसंधान विभाग (कमजोर वर्ग) में तैनात पुलिस निरीक्षक माधव ठाकुर के ठिकानों पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने शुक्रवार को छापेमारी की। बेगूसराय और पटना स्थित उनके आवासों पर एक साथ की गई इस कार्रवाई में टीम को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं।
खबर लिखे जाने तक निरीक्षक के ठिकानों से 12 बैंक खातों, छह जमीनों से जुड़े दस्तावेज तथा विभिन्न बीमा कंपनियों में किए गए निवेश संबंधी कागजात बरामद किए गए। निगरानी टीम ने सभी दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। अधिकारियों के अनुसार, बरामद सामग्री की विस्तृत जांच और विश्लेषण जारी है।
ब्यूरो के मुताबिक, 2009 बैच के दारोगा रहे और वर्तमान में पुलिस निरीक्षक के पद पर कार्यरत माधव ठाकुर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में 26 नवंबर को निगरानी थाना में कांड संख्या 100/25 दर्ज किया गया था। प्रारंभिक जांच में उनके पास 25.22 लाख रुपये की संदिग्ध अतिरिक्त संपत्ति होने का आरोप सामने आया है, जो उनकी ज्ञात आय से लगभग 47 प्रतिशत अधिक बताई गई है।
निगरानी अधिकारियों ने बताया कि तलाशी एवं अनुसंधान की प्रक्रिया अभी जारी है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
निगरानी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मूल रूप से बेगूसराय जिले के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर निवासी माधव ठाकुर वर्ष 2009 में दारोगा के रूप में बहाल हुए थे और वर्तमान में सीआइडी के कमजोर वर्ग विभाग में निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उन पर पूर्व से ही निगरानी की जांच चल रही थी।

