Begusarai News : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, पटना के विज्ञापन संख्या 05/2025 के तहत पुलिस अवर निरीक्षक (सब-इंस्पेक्टर) पदों पर बहाली के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी 2026 (रविवार) एवं 21 जनवरी 2026 (बुधवार) को किया जाएगा। यह परीक्षा बेगूसराय के कुल 12 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।
परीक्षा दोनों तिथियों को प्रतिदिन दो पालियों में संपन्न होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, जिसके लिए अभ्यर्थियों को सुबह 8:30 बजे तक रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसमें अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग समय दोपहर 1 बजे निर्धारित किया गया है। परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा।
परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और कदाचारमुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। बिना वैध ई-प्रवेश पत्र और फोटो पहचान पत्र के किसी भी अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र परिसर में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। प्रतिबंधित सामग्री के साथ पकड़े जाने पर अभ्यर्थिता रद्द करने के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सभी केंद्रों पर जैमर, सीसीटीवी कैमरे तथा बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट सत्यापन की व्यवस्था की गई है। साथ ही परीक्षा प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। सुरक्षा जांच के दौरान अभ्यर्थियों की सघन तलाशी ली जाएगी तथा फोटोग्राफी के समय मास्क या टोपी हटाना अनिवार्य होगा।
अभ्यर्थी अपना ई-प्रवेश पत्र बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा समाप्ति के बाद ओएमआर उत्तर पुस्तिका एवं प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्र पर ही जमा करना होगा। इन्हें साथ ले जाना दंडनीय अपराध माना जाएगा। प्रतिरूपण करते हुए पकड़े जाने पर संबंधित अभ्यर्थी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करें और परीक्षा को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने में सहयोग दें।

