सरकारी योजना के लाभ में होता है खेला- बेगूसराय में पशु शेड निर्माण में भ्रष्टाचार की दुर्गंध, सौपीं गयी जांच रिपोर्ट

न्यूज डेस्क : बेगूसराय जिले के साहेबपुरकमाल प्रखंड में विगत कई दिनों से गौ- शेड निर्माण में भारी अनियमितता व गड़बड़झाला का मामला तूल पकड़ा हुआ है। इस संबंध में सन्हाँ पश्चिम पंचायत के मुखिया पूनम देवी ने गौ-शेड निर्माण में धांधली को लेकर एसडीओ, डीएम को आवेदन देकर तत्कालीन जांच की मांग की थी। बता दें कि मुखिया पूनम देवी ने आवेदन के तहत मनरेगा के संलिप्त पीओ, पंचायत तकनीकी सहायक, जेई व रोजगार सेवक पर आधा-अधूरा निर्माण करा सरकारी राशि का बंदरबांट करने का भी आरोप लगाया था।

इसी बीच जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश भी दे दिए। मामले की जांच चल ही रही थी की तत्कालीन पंचायत रोजगार सेवक चंद्रभूषण कुमार ने भी मुखिया पूनम देवी पर पटवार करते हुए डीएम को पत्र लिखा। उन्होंने आवेदन के माध्यम से बताया कि मेरे ऊपर मुखिया पूनम देवी द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे हैं। वो सरासर गलत है। क्योंकि, यह सभी योजनाओं का कार्य वर्ष 2020 के अगस्त में ही पूर्ण हो चुका है।

साथ‌ ही यह सभी योजनाएं मुखिया पूनम देवी द्वारा ही चलाये गए थे। आगे उन्होंने बताया मुखिया पूनम देवी व उसके पति मनोज कुमार द्वारा अपने ही द्वारा क्रियान्वित योजनाओं में मुझपर और अन्य मनरेगा कर्मी एवं अधिकारियों का विभिन्न आरोप लगाकर तथा निर्माणकर्ता लभुको को गुमराह कर दबाव बनाया जा रहा है। आगे उन्होंने मुखिया पूनम देवी पर प्रति गौ-शेड कमीशन के तौर पर 20,000 रुपया का भी आरोप लगाया है।

क्या है पूरा मामला: दरअसल, विगत वर्ष 2020 में मनरेगा योजना के तहत पशुपालकों की सुविधा के लिए पशु शेड निर्माण एक योजना लाई गई थी। इसमें लाभुकों को निर्माण कार्य के लिए 1.50 लाख दिए जा रहे थे। 2020-21 तक सन्हाँ पश्चिम पंचायत में 28 योजनाएं कार्य पूर्ण हो गई। इसी बीच आरोप है कि कार्य एजेंसी एवं मनरेगा कर्मी द्वारा आधे अधूरे कार्य कर इसे पूर्ण बता कर कुछ राशि लाभुकों को दे दी गई। तथा कुछ राशि आपस में बांटकर रख लिया गया।

डीएम ने लिया संज्ञान: इसी बीच जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने तत्काल डीसीसी को जांच कमेटी बनाकर सभी योजनाओं की जांच करने का आदेश दिया। डीपीओ प्रशांत कुमार के नेतृत्व में गठित जांच कमेटी ने बुधवार जगह-जगह बने 28 सभी गौ-शेड का निरीक्षण किया। जिनमें से लगभग 20 गौ-शे‌ेड की जांच की। इस संबंध में पोओ ने बताया सभी शेड का निरीक्षण हो जाता परंतु, रास्ता नहीं होने के कारण 8 योजनाओं का जांच नहीं हो पाया। डीपीओ के अनुसार,जांच रिपोर्ट डीएम व डीसीसी को सौंप दी गई है। जल्दी रिपोर्ट आ जाएगा।