बेटी ने पिता और ससुराल दोनों का बढ़ाया मान…….और बनी पुलिस अधिकारी

डेस्क : तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत तेघड़ा, बजलपुरा के वार्ड संख्या आठ के वार्ड पार्षद ,कन्हैया कुमार की इकलौती बहन काजल कुमारी ने अवर बिहार पुलिस परीक्षा में उत्तीर्ण होकर केवल अपना नहीं बल्कि पूरे तेघड़ा क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।

आज बिहार सरकार और केंद्र सरकार की जो सबसे बड़ी मुहिम है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, तो वास्तविक रूप में इक्के- दुक्के बेटियां हैं ,इस पूरे मुहिम का इतना सुंदर उदाहरण बन के आती है, जिसके बाद माता-पिता और समाज का सर गर्व से ऊंचा हो जाता है। मन में अपार हर्ष और प्रमाद एक साथ प्रफुल्लित होती है हालांकि परीक्षा परिणाम निकलने के बाद घर पर क्षेत्र के बुजुर्गों का आना -जाना लगा हुआ है ।काजल कुमारी ,विजय शंकर सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह के तीन संतानों में दो पुत्र और अकेली पुत्री है।इसके नाना राम नरेश सिंह तेघड़ा प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख हुआ करते थे।परीक्षा , परिणाम के बाद वह भी अपने आप को गर्व महसूस कर रहे हैं। वही जानकारी देते हुए वार्ड पार्षद सदस्य सह काजल कुमारी के बड़े भाई कन्हैया कुमार ने बताया कि हमारा परिवार कुछ वर्ष पहले ही दुलारपुर गांव से पुनर्वास होकर बजलपुरा में आकर बस गए लेकिन फिर भी हम लोगों ने अपने पूर्वजों के शिक्षा, संस्कार को अपने आप में समेट कर आज भी अपनी वास्तविकता से जुड़े हुए हैं।

जिसका परिणाम हमारी छोटी बहन काजल कुमारी है। जानकारी देते हुए काजल कुमारी ने बताया कि पिछले बार भी मेरी तैयारी अच्छी थी और मैं लिखित परीक्षा ,शारीरिक दक्षता परीक्षा में भी सफल हुई थी लेकिन उस समय मेधा सूची में मेरा नाम नहीं था, फिर भी मैंने हिम्मत नहीं खोयी और अपने कठिन परिश्रम से इस बार में उत्तीर्ण हुई हूं मैं अपने सफलता का श्रेय अपने परिवार वालों को, अपने ससुराल पक्ष के लोगों को और अपने शिक्षकों को देती हूं ।काजल कुमारी का विवाह वर्ष 2017 में हो गया था और उनके पति भी एफसीआई इंस्पेक्टर हैं। दर्जनों लोगों ने घर पर आकर बधाई दिया है।