Home Guard Recruitment in Begusarai

बेगूसराय में होमगार्ड भर्ती पर उठे सवाल ; DM बोले- बिचौलियों की भूमिका की होगी जांच

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Home Guard Recruitment in Begusarai : बेगूसराय में होमगार्ड बहाली प्रक्रिया को लेकर बिचौलियों की सक्रियता और मेडिकल फिटनेस जांच में गड़बड़ी की शिकायतों पर अब जांच होगी। डीएम तुषार सिंगला ने स्पष्ट किया कि अभ्यर्थियों की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा और मामले की जांच कराई जाएगी।

डीएम ने हालांकि दावा किया कि प्रशासन ने चयन प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी ढंग से संचालित किया है। उन्होंने जानकारी दी कि कुल 422 रिक्तियों के लिए 25,010 आवेदनों में से 15,842 अभ्यर्थियों ने शारीरिक परीक्षा में हिस्सा लिया। दौड़ में 7,515 अभ्यर्थी सफल हुए, जबकि हाइट और चेस्ट माप में 750 उम्मीदवार असफल हो गए।

इसके बाद ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक में 6,765 उम्मीदवार सफल हुए। मेडिकल फिटनेस टेस्ट के दौरान 1,722 अभ्यर्थी फेल हो गए। ओपन मेरिट सूची के लिए 5,403 उम्मीदवार योग्य पाए गए। इनमें से मेधा अंक के आधार पर 419 अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया गया, जबकि 3 आरक्षित पद रिक्त रह गए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now