Saturday, July 27, 2024
Begusarai NewsNawkothi News

नावकोठी : हल्की बारिश में बह गई नवनृमित सड़क..किसी का ध्यान आकृष्ट नही

नावकोठी/बेगूसराय : प्रखंड के छतौना में नवनिर्मित सड़क बीचोबीच धंस गई। इसके धंसने से वाहन का आवाजाही बंद हो गया। छतौना चौबट्टा से गाछी टोला तक लगभग 900 मीटर सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023/24 के तहत 1करोड़ 60लाख रूपए की लागत से किया गया। इस कार्य का संपादन अर्थकाँन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा वर्ष 2023 के सितम्बर में पूरा किया गया। बनने के साथ ही सड़क गाछी टोला मखरु साव के डेरा के पास धंस गई थी। जिसे संवेदक ने मिट्टी भरकर ढक दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क बरसात के दिनों में डफरपुर, कमलपुर,अब्बूपुर,छतौना,टेकनपुरा आदि गांवों के लोगों के लिए प्रखंड मुख्यालय जाने का सुगम मार्ग है। यह सड़क इन गांवों के लिए लाइफलाइन है।इस सड़क के निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी की गई। संवेदक द्वारा पुलिया पर भी मिट्टी डालकर सड़क बना दिया गया। बरसात का प्रथम झोका भी यह सड़क झेल नही पाई।गाछी टोला में मखरू साव के डेरा के पास बरसात के पानी के बहाव के साथ सड़क की मिट्टी नीचे से बह गई तथा सड़क बीचोबीच धंस गई। इसके अतिरिक्त विद्यानंद सिंह के घर के करीब सड़क पर जलजमाव हो जाता है‌।

नवनिर्मित सड़क आठ महीने के अंदर दो बार धंस चुकी है। आने वाले दिनों में इसकी और दुर्दशा से कैसे इंकार किया जा सकता है। गाछी टोला में रहने वाले अतिपिछड़ा वर्ग के लगभग आठ सौ लोगों के लिए चार पहिया वाहन, ई रिक्शा सहित अन्य वाहनों का आवाजाही अवरूद्ध है। खेतों से अनाज, भूसा सहित अन्य सामानों को लाने तथा ले जाने में काफी फजीहत हो रही है। घर से पैदल निकलने के अतिरिक्त दूसरा चारा नहीं है। यही स्थिति रही तो राहगीरों के बाइक तथा साइकिल भी निकलना बंद हो जाएगा। इस मुहल्ले के लोगों को ग्रामीण मुख्य सड़क पर जाने के लिए लगभग एक किलोमीटर अधिक दूरी का सफर करना पड़ेगा। पंसस अजीत कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, ललन सिंह, प्रभात कुमार मिश्रा, रंजीत साह आदि ने प्रशासनिक पदाधिकारी से अविलंब सड़क मरम्मत कराने की गुहार लगाई है‌।