Dablu Yadav : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में हुए पुलिस एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात अपराधी डब्लू यादव का शव मंगलवार की शाम बेगूसराय पहुंचा। जैसे ही शव जिले के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के संदलपुर गांव पहुंचा, वहां हजारों की भीड़ जमा हो गई। शव यात्रा के दौरान जहां एक ओर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, वहीं दूसरी ओर प्रशासन के खिलाफ गुस्साए लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी।
डब्लू यादव पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था और उसके खिलाफ बेगूसराय जिले के विभिन्न थानों में 24 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत अन्य मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी। डब्लू की पत्नी सीता देवी, जो संदलपुर पंचायत की सरपंच हैं, वर्तमान में जेल में बंद हैं।
शव को सबसे पहले बेगूसराय जेल गेट पर लाया गया, जहां जेल के भीतर से पत्नी सीता देवी को लोहे की जाली के पास लाकर अंतिम दर्शन कराया गया। एम्बुलेंस से शव को बाहर नहीं निकाला गया। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। हालांकि, डब्लू यादव की मौत के बाद उसकी पत्नी को शव यात्रा में शामिल होने के लिए पेरोल की अर्जी दी गई थी, लेकिन जुलाई में दिए गए जमानत आवेदन पर सुनवाई 7 अगस्त को निर्धारित होने के कारण पेरोल मंजूर नहीं हुआ।
गांव में जब शव पहुंचा तो मातमी सन्नाटा पसर गया। मां, चारों बेटियों और अन्य परिजनों की चीख-पुकार सुन हर आंख नम हो गई। दूसरी ओर, स्थानीय ग्रामीणों में पुलिस-प्रशासन के प्रति भारी नाराजगी दिखी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि डब्लू यादव की जाति ही उसकी मौत की वजह बन गई।