Begusarai News : बेगूसराय में सोमवार को एक विवाहिता का शव उसके घर में फंदे से लटका मिला। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई, वहीं मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया। मामला साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के पंचवीर पंचायत अंतर्गत वार्ड-16 न्यू जाफरनगर गांव की है। मृतका की पहचान न्यू जाफरनगर गांव निवासी मुकेश राय की करीब 22 वर्षीय पुत्री के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका के माता-पिता पटना में रहते हैं और वह हाल ही में पटना से गांव आई थी। रविवार को ही वह अपने घर पर अकेले रहने के लिए पहुंची थी। सोमवार की सुबह जब पड़ोसियों को घर में सन्नाटा और कोई हलचल नहीं दिखी, तो उन्हें संदेह हुआ। आवाज देने के बावजूद जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तब ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। वहां का दृश्य देख लोग सन्न रह गए-युवती का शव फंदे से लटका हुआ था।
घटना की सूचना मिलते ही साहेबपुरकमाल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। ग्रामीणों और परिजनों के बयान के आधार पर कहा जा रहा है कि मृतका का गांव के ही एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। यही वजह थी कि परिजनों ने कुछ समय पूर्व उसकी शादी किसी अन्य युवक से करवा दी थी।
सूत्रों की मानें तो विवाह के बावजूद युवती और युवक के बीच प्रेम-प्रसंग जारी रहा, जिससे पारिवारिक तनाव बना हुआ था। परिजन इस रिश्ते को लेकर नाखुश थे और युवती को पटना अपने साथ रखने लगे थे। लेकिन अचानक उसका गांव लौट आना और फिर अगली ही सुबह यह आत्मघाती कदम उठा लेना कई सवाल खड़े कर रहा है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। परिजनों के आवेदन पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही प्रेम-प्रसंग और आत्महत्या के बीच संबंध की गहराई से जांच की जा रही है। फिलहाल, गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है और लोग इस घटना को लेकर स्तब्ध हैं। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई और वजह छिपी हुई है।