Begusarai News : बेगूसराय में 70 वर्षीय बुजुर्ग किसान की निर्मम हत्या के मामले ने तब नया मोड़ ले लिया, जब हत्या का आरोपित थाने से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। हालांकि, कुछ घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया। यह पूरी घटना बखरी थाना क्षेत्र के उजान बाबा स्थान के पास हुई थी, जहां गवाही देने के प्रतिशोध में इन्द्रदेव राय उर्फ झोबिया मोटिया की त्रिशूल से हत्या कर दी गई थी।
जानकारी के अनुसार, हत्या के आरोप में पकड़े गए टुनटुन सदा उर्फ लफुआ को पुलिस ने बखरी थाने लाया था। लेकिन थाना परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों की चूक का फायदा उठाकर वह वहां से फरार हो गया। आरोपी के भागने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सर्च ऑपरेशन चलाया गया और आखिरकार घंटों की मशक्कत के बाद टुनटुन सदा को दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी टुनटुन सदा, बखरी थाना क्षेत्र के सुग्गा गांव निवासी भुट्टु सदा का पुत्र है। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है। उसने स्वीकार किया है कि पूर्व के विवाद और गवाही देने के चलते ही उसने इन्द्रदेव राय की हत्या की। आरोपी ने किसान को रात में उनके डेरा से बाहर खींचकर पहले गला दबाया और फिर त्रिशूल से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल, इस सनसनीखेज वारदात ने इलाके में डर का माहौल पैदा कर दिया है, वहीं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।